-बालू माफिया गिरी की वर्चस्व को लेकर हुई हत्या

नवादा। नालंदा जिले के गिरियक थाने के सतउआ ग्राम पंचायत के मुखिया पति बलवीर यादव का अपहरण कर शुक्रवार सुबह नवादा जिले में हत्या कर दी गई। उनका शव वारसलीगंज थाने के टाटी मीर बीघा के ईंट चिमनी भट्ठे के पास से बरामद हुआ है ।हत्या पिटाई कर तथा तेज हथियार से वार कर बेरहमी से की गई है।

वारसलीगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बालू माफियाओं ने नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र से बलवीर का अपहरण कर लिया था। हत्या कर वारसलीगंज क्षेत्र में लाश को फेंक दी गई है ।नवादा पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच तथा संपूर्ण मामले की जांच में नालंदा पुलिस को पूरी सहयोग कर रही है ।

उन्होंने कहा कि नालंदा पुलिस को लाश भी सुपुर्द कर दी गई है ।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बालू का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, जिसमें कुछ विवाद के कारण बालू माफियाओं ने बलवीर यादव का अपहरण कर हत्या कर दी। नवादा तथा नालंदा जिले में बालू माफियाओं की सक्रियता से पुलिस काफी परेशान है। यहां तक कहा जाए तो नवादा एसपी की निकम्मापन ने नवादा जिले को बालू माफियाओं के आगोश में झोंक दिया। एसपी को अपराध नियंत्रण से कोई मतलब नहीं है ।केवल नौकरी की घड़ियां गिनकर अपने आप को संपन्न बनाने में लगे हुए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version