रांची। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के संसद में झारखंड के संथाल परगना और बंगाल के कुछ जिलों को जोड़ कर केंद्र शासित राज्य बयाये जाने के बयान पर झामुमो ने सांसद को घेरा। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने देश में विभाजनकारी राजनीति की बुनियाद रखी है।

इसका नतीजा बहुत गंभीर होनेवाला है। आपको थाड़ा पीछे ले जाना चाहते हैं। कहा, बीजेपी ने जब यहां विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की, तो मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनाव प्रभारी बनाया गया। सह प्रभारी बनाये गये असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा। उन्होंने कहा कि जिस दिन से चुनावी अभियान में इनका प्रवेश हुआ, उस दिन से झारखंड में धर्म का जहर घोला जा रहा है। जहर घोलने का ये काम समाज में लगातार हो रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version