-दुबई-हांगकांग में बैठ कर ठगी करने वाले के खिलाफ लुकआउट नोटिस
-विदेश में बैठ कर झारखंड में ठगी कर रहे साइबर अपराधी
-12 साइबर अपराधियों के खिलाफ नोटिस
रांची। दुबई और हांगकांग में रह कर झारखंड में ठगी करनेवाले साइबर अपराधियों के खिलाफ सीआइडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। दरअसल, झारखंड में बीते कुछ महीने के दौरान हुई साइबर ठगी की घटना में विदेशी कनेक्शन सामने आया है। साइबर अपराधी विदेश में बैठ कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में सीआइडी ने विदेश में बैठे 12 साइबर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है, ताकि ये अपराधी अगर देश के किसी भी हिस्से में स्थित एयरपोर्ट पर नजर आयेंगे, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
देश के अलग-अलग हिस्सों से हाल के दिनों में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है। इसके लिए सीआइडी की साइबर क्राइम ब्रांच को एयर सर्विस भी मुहैया करवायी जा रही है, ताकि साइबर अपराधियों तक पहुंचने में देर ना हो। झारखंड पुलिस अब यूपी, असम, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में भी छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है। सीआइडी की साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार विदेश में बैठ कर जितनी भी ठगी की जा रही है, उनमें से अधिकांश को टेलीग्राम एप द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।