रांची। झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव प्रेम कटारूका ने रांची रेल मंडल को पत्राचार किया है, जिसमें रांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन के दोहरीकरण और स्टेशनों को विकसित करने की मांग की गयी है। इसके साथ ही मुरी-बड़काकाना दोहरीकरण और स्टेशनों को विकसित करने के लिए स्वीकृत परियोजना के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की। सिल्ली-इलू बायपास रेल लाइन निर्माण, टोरी-अंबिकापुर वाया लोहरदगा, गुमला नयी रेल लाइन के सर्वे और रेल लाइन का निर्माण कार्य करने के लिए शीघ्र राशि उपलब्ध कराने की मांग की।
पैसेंजर एसोसिएशन ने की लंबित योजनाओं के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग
Previous Articleराणाघाट में पटरी से उतरी मालगाड़ी, लाइन बदलते समय हुआ हादसा
Next Article दहेज के लिए पत्नी को करता था प्रताड़ित, तीन साल कैद
Related Posts
Add A Comment