रांची। झारखंड विधानसभा का आगामी मॉनसून सत्र 26 जुलाई से दाे अगस्त तक आहूत है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी तैयार की जा रही है। वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव व विभागध्यक्ष को पत्र भी लिखा है और प्रथम अनुपूरक के लिए वांछित स्थापना, योजना संबंधी प्रस्ताव हर हाल में 23 जुलाई तक समर्पित करने को कहा है।

विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। विभागों को कहा गया है कि केंद्र प्रायोजित योजना, केंद्रीय सेक्टर योजना की हिस्सेदारी की परिवर्तन से जुड़े प्रस्ताव, केंद्र व राज्यांश के हिस्सेदारी पैटर्न के अनुसार प्रस्ताव, वित्त वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट के किसी त्रुटिपूर्ण बजटीय उपबंध में सुधार के प्रस्ताव, नया बजटीय उपबंध संबंधी प्रस्ताव, स्थापना व्यय इत्यादि के प्रस्ताव भी मांगे गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version