रांची। सचिवालय के बाबूओं का ट्रांसफर फिलहाल लटक गया है। कार्मिक विभाग के द्वारा तैयार तबादले की सूची को फिलहाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव स्तर पर इस संबंध में संचिका भेजी गयी थी, लेकिन विमर्श के बाद फाइल लौटी है।
जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में सचिवालय के अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किये जाने से कामकाज प्रभावित होगा। राज्य सरकार द्वारा बचे हुए कुछ माह में युद्धस्तर पर संचिकाओं का निपटारा का निर्देश दिया गया है। इसी वजह से सचिवालय के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर होने वाले ट्रांसफर फिलहाल रूक गया है। हालांकि, कुछ अधिकारी आवश्यकतानुसार बदले जा सकते हैं।