रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान ने एक मिसाल पेश कर दी। आॅस्ट्रेलिया में भी पनामा कांड में मुकदमे शुरू हो गये हैं, फिर भारत में यह मामला दबाया क्यों जा रहा है। यहां, नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर उनके यहां छापेमारी की गयी, जबकि पनामा मामले में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन समेत 424 लोगों के नाम हैं। उनके यहां नरेंद्र मोदी और अमित शाह छापेमारी क्यों नहीं करवा रहे हैं? लालू प्रसाद गुरुवार को रांची स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
देश में अघोषित इमरजेंसी
उन्होंने कहा कि डराने के लिए उनके घर पर छापे मारे गये थे। देश में आज अघोषित इमरजेंसी और तानाशाही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विराधियों को सता रही है। देश में जितने डकैत और घड़ियाल हैं, उनके यहां छापेमारी नहीं की जा रही है। बस विरोधियों को डराने के लिए उनके यहां रेड करवायी जा रही है। लालू ने कहा कि पनामा घोटाले में ऐश्वर्या बच्चन, अमिताभ बच्चन, डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, गौतम अडानी का बड़ा भाई विनोद अडाणी, डीएलएफ के मालिक अनुराग केजरीवाल, ओएस कंवल, अनिल वासुदेव, मोहन लाल लोहिया, रतन चड्ढा, अब्दुल राशिद मीर, मलिक श्रीनिवासन, जुबेरी पूनावाला, इकबाल मिर्ची (दाउद का दायां हाथ) समेत 424 अन्य लोगों के नाम हैं, जिस पर छापेमारी नहीं हो रही है।
नीतीश पलटूराम, नमो-नमो का जाप कर रहे : लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार का नाम उन्होंने पलटूराम रखा है। वे इन दिनों नमो-नमो का जाप कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी की गोद में जाकर बैठ गये हैं। शरद यादव पर लालू ने कहा कि वे मंडलवादी और एंटी बीजेपी, एंटी आरएसएस हैं। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शरद यादव विपक्षियों को जोड़ने का काम करते हैं। इस काम में अब भी लगे हुए हैं।
50 परसेंट में सिमट गये आदिवासी : झारखंड पर लालू ने कहा कि यहां की स्थिति बद से बदतर है। यहां आदिवासियों की स्थिति ठीक नहीं है। उनका हक छीना जा रहा है। मोदी सरकार ने उन्हें 50 परसेंट में समेट दिया है। आज स्थिति यह है कि मेरिट में आने के बाद भी आदिवासी आरक्षित कोटि में ही रहेंगे। इस सरकार ने 50 परसेंट सामंतों के लिए आरक्षित कर दिया है। हमारे समय में ऐसा नहीं था। हम आदिवासियों को बगल में बिठाते थे।
पूरे रंग में दिखे लालू : रांची में पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद पूरे रंग में दिखे। उन्होंने कहा कि रांची का पत्रकार लोग बहुत अच्छा है। खूब अच्छा-अच्छा लिखो। सच बात लिखो। अंत में उन्होंने कहा कि बहुत हो गया, चलो, चलो हटो, नहीं तो लाठीचार्ज होगा।
चार मामलों में लालू ने कोर्ट में लगायी हाजिरी
रांची: चारा घोटाले के चार मामलों आरसी 64ए/ 96, आरसी 68ए/96, आरसी 38ए/96 तथा आरसी 47ए/96 में लालू प्रसाद ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में हाजिरी लगायी। शुक्रवार को भी लालू प्रसाद कोर्ट में हाजिरी लगायेंगे। गुरुवार को आरसी68ए/96 में लालू प्रसाद की ओर से सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की कोर्ट में दो लोगों की गवाही करायी गयी। पटना के तत्कालीन एसएसपी एवं डीजी सुनील कुमार एवं बिहार के तत्कालीन मुख्य सचिव मुकुंद प्रसाद की गवाही दर्ज करायी गयी। वहीं आरसी64ए/96 में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की कोर्ट में सिर्फ बिहार के तत्कालीन मुख्य सचिव मुकंद प्रसाद की गवाही हुई। तत्कालीन एसएसपी सुनील कुमार की गवाही की तिथि 10 अगस्त होने के कारण कोर्ट ने उनकी गवाही दर्ज नहीं की गयी।
बाबूलाल-हेमंत मिले, मौजूदा राजनीतिक हालात पर बातचीत
रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की। रांची के राजकीय अतिथिगृह में हुई इस मुलाकात के दौरान नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी से लालू यादव ने झारखंड का राजनीतिक फीडबैक लिया और 27 अगस्त को बिहार में होनेवाली उनकी पार्टी की रैली में आने का न्योता भी दिया। स्टेट गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक के दौरान नेताओं ने विपक्षी एकता को और मजबूत करने के संबंध में भी बात की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को लालू ने झारखंड में विपक्ष की की एकता बनाये रखने को भी कहा।