देवघर: झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार से एसएमएस के जरिये एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और पूरे परिवार को उड़ा देने के आरोप में पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किया है। देवघर की एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस की अलर्टनेस चेक करने के लिए बच्चों ने मंत्री को मैसेज भेजा था।
चोरी के मोबाइल से फैलायी सनसनी : एसपी ने बताया कि मंत्री से रंगदारी के साथ-साथ धमकी देने की ये साजिश किसी दुश्मनी या अपराध की नियत से नहीं की गयी थी, बल्कि सनसनी फैलाने और जिले की पुलिस कितनी एक्टिव है, यह जांचने के लिए की गयी थी। पुलिस को टेस्ट करने के लिए तीन नाबालिगों ने मंत्री के नंबर पर धमकी भरे एसएमएस भेजे थे। पुलिस ने मारगोमुंडा थाना के कदरो में मदन राय के घर में छापामारी की। यहां से एसएमएस के लिए इस्तेमाल किया गया सिम और मोबाइल घर और बाड़ी से बरामद किया गया।
गये। एसपी ने बताया कि तीन नाबालिग बच्चों ने यह काम किया है। बच्चे हिरासत में ले लिये गये हैं। इनमें से एक बच्चे के पिता मदन राय पॉकेटमारी में शामिल हैं।
कांवरिया से चुराया था मोबाइल : एसपी ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर कांवर यात्रा के दौरान कानपुर के एक कांवरिया की मोबाइल चोरी की गयी थी। चोरी किये गये मोबाइल को ही नाबालिग लड़कों ने एसएमएस भेजने के लिए इस्तेमाल किया था। एसपी ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजकर आठ मिनट पर मंत्री के निजी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से अपशब्दों के साथ एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी। पैसे नहीं दिये जाने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी गयी थी। जांच में इस मामले का तार मारगोमुंडा इलाके से जुड़ा मिला और पूरा मामले साफ हो गया। मंत्री पलिवार को बीएसएनएल के मोबाइल नंबर 94313 85021 पर मेसेज आया था। यह नंबर हमेशा उनके पास रहता है। मंत्री को मोबाइल नंबर 7084145657 से रविवार को यह धमकी भरा मेसेज आया था।