रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्यवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होगी। साथ ही संथाल परगना के चार जिलों में अब भी मौजूद कालाजार को समाप्त कर दिया जायेगा और कालाजार यहां इतिहास बन जायेगा।
कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियां सामाजिक दायित्व शिक्षण के तहत जागरूकता अभियान चलायेंगी। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें बुधवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र तथा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में कहीं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2019 तक देवघर में एम्स कार्य करने लगेगा। निर्धारित अवधि तक एम्स के ओपीडी शुरू कर दिये जायेंगे।
झारखंड अच्छा कर रहा, पूरा सहयोग मिलेगा: मिश्र
स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र ने झारखंड में सकारात्मक बदलाव और विकास की दिशा में मजबूत पहल करने के लिए राज्य सरकार को बधाई दी। कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। केंद्र हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। कालाजार, सुरक्षित मातृत्व और मातृ मृत्यु दर आदि पर विशेष फोकस करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है।
अच्छा करनेवाले विद्यालय को मिलेंगे एक लाख: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि संथाल परगना के चार जिलों दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य इसका पर्यवेक्षण करें। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की बच्चियां अपने सामाजिक सेवा शिक्षण के अंतर्गत कम से कम 5 गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलायें। जो विद्यालय सबसे प्रभावकारी परिणाम दर्शायेगा उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बच्चियां दूसरों को जागरूक करने के क्रम में स्वयं भी जागरूक होंगी तथा गांववालों पर इनकी बातों का विशेष प्रभाव पड़ेगा।
तीन मेडिकल कॉलेज शुरू करने में सहयोग करे केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नये तीन मेडिकल कॉलेज जिनका शिलान्यास किया गया है, उनमें अगले शिक्षण सत्र से पढ़ाई शुरू करने की आवश्यक पहल की जाये। हर हाल में अगले सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो। मुख्यमंत्री ने तीन और मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति के संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से विशेष पहल की अपेक्षा की।