गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव सुप्रीमकोर्ट के तीन तलाक को खत्म करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है, “ट्रिपल तलाक फैसला सबके हित में है, सभी को मानना चाहिए.” बताया जा रहा है कि मुलायम बुधवार को अपने करीबी नेता और सपा एमएलसी आशु मलिक से मिलने उनके मुरादनगर स्थित घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की.
इस मौके पर मुलायम ने बीजेपी सरकार पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है. बीजेपी ने यह वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद अपराध पूरी तरह समाप्त कर लिया जाएगा. लेकिन मौजूदा समय में तो अपराध और भी बढ़ गया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा से दुसरे दलों के गंठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम विपक्षी दलों को एक करने में लगे हुए हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाया जा सके.
जबकि वो राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा 27 अगस्त को बुलाई जा रही ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओं’ रैली में शामिल होने जा रहे हैं. सपा के विपक्षियों के साथ गठबंधन की बात पर मुलायम ने कहा कि वो इसके पक्ष में नहीं है. अगर गठबंधन की जाती है वो सपा से अलग हो जाएंगे. मुलायम ने कहा, “पार्टी अगर गठबंधन की ओर बढ़ती है तो मैं से पार्टी अलग हो जाऊंगा. गठबंधन की वजह से ही पार्टी को हार मिली थी.”