रांची: पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित एसबीआइ एटीएम के समीप से एक अवैध शराब कारोबारी कृष्णा टोप्पो को गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान से सात पेटी रॉयल चैलेंज, आठ पेटी इंपेरियर ब्लू्, एक पेटी आॅफिसर ब्लू, एक पेटी ब्लेडर्स प्राइड, 11 पेटी किंग फिशर बीयर, 11 पेटी टोबर्ग बीयर, 50 पीस खुला बीयर बरामद किया गया है।
डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पीसीआर-27 ने कृष्णा को देर रात संदिग्ध अवस्था में देखा। उससे पूछताछ करने के बाद बरियातू थाने को सूचना दी। बरियातू पुलिस के एसआइ राम मनोहर कैथल वहां सशस्त्र बल के साथ पहुंचे। इसके बाद कृष्णा की दुकान में छापेमारी करने पर लगभग 2 लाख रुपये की शराब जब्त की गयी।
छापेमारी टीम में मो कमाल खां, जीवन चंद्र दास, हरिहर सिंह, रामगोविंद ठाकुर, टिमना लिंडा, अजय कुमार, अखिलेश राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
चोरी करते रंगेहाथ चोर गिरफ्तार
रांची: बरियातू थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित एक घर में चोरी करने घुसे एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अनु देवी ने थाने में चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने उसे पकड़ा। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार चोर चोरी करके घर से निकल रहा था। इसी दौरान घर की एक महिला के हल्ला करने पर चोर हारुग रशीद को गिरफ्तार किया गया। वह पिठोरिया का रहनेवाला है। पूछताछ की जा रही है।