बोकारो. सेक्टर चार स्थित संत मैरी स्कूल के बच्चों को ले जा रहे ऑटो को सोमवार दोपहर एक अल्टो कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर पलट गया, जिससे उसमे सवार सभी बच्चे घायल हो गए। आठ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें बीजीएच (बोकारो जनरल अस्पताल) के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया।
बिना नंबर प्लेट वाली कार ने मारी टक्कर
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वो स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सिटी सेंटर के पास लक्ष्मी मार्केट में एक बिना नंबर वाली काले रंग की अल्टो कार ने पीछे से टक्कर मार दी। बारिश होने के चलते ऑटो ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद अल्टो कार लेकर ड्राइवर वहां से भाग निकला। उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल में ये बच्चे हैं शामिल
घायल बच्चों में जिनकी हालत गंभीर है, उनमें हसन बिलाल और सुशांत कुमार शामिल है। दोनों यूकेजी के छात्र हैं। दोनों के सिर में चोट लगी है। अन्य घायल बच्चों में आयुष्मान सिंह (एलकेजी), पंखुड़ी सिंह (यूकेजी), लक्ष्य कुमार (नर्सरी) शामिल है।