दुमका/रांची : झारखंड उच्च न्यायालय रांची ने लोकसभा चुनाव 2014 में दुमका संसदीय चुनाव में कथित तौर पर की गयी गड़बड़ी को लेकर दायर किये गये निर्वाचन वाद संख्या 1/2014 के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. दुमका संसदीय चुनाव 2014 से संबंधित ये दस्तावेज नगर भवन दुमका में बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं. शुक्रवार को स्ट्रांग रूम से इन दस्तावेजों को निकाला जाना था, जिसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिवों को उपस्थित रहने का पत्र भेजा गया था. एक राजनीतिक दल को छोड़ सभी दलों के प्रतिनिधि निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे. ऐसे में स्ट्रांग रूम से दस्तावेजों को नहीं निकाला जा सका.
मिली जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय ने दुमका संसदीय क्षेत्र से झामुमो के उम्मीदवार शिबू सोरेन के सभी सेटों में दाखिल किये गये नामांकन पत्र, चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर परिणाम जारी होने तक निर्वाची पदाधिकारी का संपूर्ण आदेश पत्र, दुमका संसदीय क्षेत्र के जामताड़ा विधानसभा के हिस्से में आनेवाले बूथ नंबर 16,32, 33, 45, 50, 64, 65, 131, 132, 133 व 134 नंबर बूथों के पीठासीन पदाधिकारी की मूल डायरी, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सर्कुलर व दिशा-निर्देशों की प्रति तथा शिकायतकर्ता सुनील सोरेन व भाजपा कार्यालय द्वारा की गयी तमाम शिकायतें व उसे लेकर किये गये पत्राचार को भी उपलब्ध कराने को कहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे सुनील सोरेन 39030 मतों के अंत से हार गये थे. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन निर्वाचित घोषित किये गये थे.
रांची: लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन की जीत को चुनौती
Previous Articleरांची : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर साहित्य
Next Article चीन के हार्बिन में होटल में लगी आग, 18 लोगों की मौत