रांची : झारखंड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पुरस्कार शुरू करने का एलान किया है. सरकार ने कहा है कि वह अटलजी के नाम पर साहित्य, मीडिया और सुशासन के क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करेगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, साहित्य के क्षेत्र में नवोदित कवि को पुरस्कार दिया जायेगा, जबकि मीडिया पुरस्कार के लिए जाने-माने पत्रकार का चयन किया जायेगा.
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारी को सुशासन का पुरस्कार दिया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि कैबिनेट ने झारखंड में अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल पार्क की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा, झारखंड विधानसभा परिसर में वाजपेयी और आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगायी जायेंगी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास कई मौकों पर कह चुके हैं कि झारखंड राज्य के गठन के लिए यहां के लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कर्जदार हैं. वर्ष 2000 में अटलजी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने बिहार को विभाजित कर झारखंड राज्य का गठन किया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version