रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद कैदी मोहम्मद जलील की संदेहास्पद मौत पर उनके परिजनों में काफी आक्रोश है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा छापामारी के दौरान मोहम्मद जलील समेत कई लोगों के साथ मारपीट की गई थी. जिसकी वजह से मोहम्मद जलील की मौत हो गई है. वहीं इबरार आलम नामक युवक घायल है जिसका इलाज रिम्स मेडिसिन आईसीयू में चल रहा है.
परिजनों ने पुलिस फैजल खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके मार से मोहम्मद जलील की मौत हुई है और इबरार आलम घायल है. मोहम्मद जलील को बीते 21 अगस्त को मटका खेलाने के आरोप में लोअर बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जेल के द्वारा भेजे गए नोटिस पर मृत्यु का समय 11:00 बजे दिखाया गया है, लेकिन परिजनों को शाम 4:00 बजे इसकी सूचना दी गई.
परिजनों से कहा गया कि बॉडी ले ले नहीं तो अपने हिसाब से क्रिया कर्म कर दिया जाएगा. परिजनों ने मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि वे जेल ठीक-ठाक गये थे. फिर उनकी मौत कैसे हो गई. परिजनों ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. मृतक के दो बेटे और दो बेटी है.