रांची.  अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित जोन्हा फॉल में रविवार को डूबे कोलकाता निवासी मो. तल्हा फिरदौस (25) का शव मंगलवार सुबह बाहर निकाल लिया गया। वो अपने मामा और ममेरे भाइयों के साथ जोन्हा फॉल घूमने गया था। यहीं पर पैर फिसलने से वो जोन्हा फॉल में डूब गया था। पिछले 15 दिन में जोन्हा फाॅल में डूबने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 11 अगस्त को फॉल में डूबकर तीन छात्रों अंशुमन गुप्ता, राज यदुवंशी और राहुल कुमार की मौत हो गई थी।

पैर धोने चट्‌टान से नीचे उतरा था : रविवार और सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाशा, पर वह नहीं मिला। तल्हा फिरदौस रांची के बरियातू निवासी अपने मामा वसी अहमद के घर आया था। रविवार दोपहर वे लोग फॉल घूमने पहुंचे। वे लोग वन विभाग द्वारा बनाए गए रास्ते से वहां गए। इसी बीच तल्हा फिरदौस पैर धोने के लिए चट्‌टान से नीचे उतरा। पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से एनडीआरएफ की टीम ने घंटों तक तलाशी ली, पर कोई पता नहीं चला। तन्हा की कोलकाता में कपड़े की दुकान है। चार भाइयों में वह सबसे बड़ा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version