रांची. इस्लामनगर निवासी मो. सैफ की हत्या के मुख्य आरोपी डोमटोली निवासी मो. इरशाद उर्फ बड़का ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। लोअर बाजार पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में आवेदन देगी। वहीं इस हत्याकांड में संलिप्त छह आरोपी चमरा, नौशाद, राजा, बबन, सादिक और बबुआ अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इधर, इस मामले में गिरफ्तार अपराधी सोनू इमरोज के भाई अप्पू उर्फ इरशाद ने पूछताछ में बताया है कि विवाद की वजह मोबाइल के पैसे की लेनदेन है। बड़का को एक मोबाइल की बिक्री करने पर सैफ को रुपए देने थे। बकरीद से एक दिन पहले 21 अगस्त को बड़का ने सैफ को फोन कर पैसा देने के लिए वार्ड पार्षद नाजिमा रजा के घर के पीछे बुलाया था। वहां सबने साथ मिलकर नशा किया। फिर साथियों की मदद से बड़का ने चाकू से गोदकर सैफ की हत्या कर दी थी।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। बाद में पुलिस अनुसंधान में अपराधी सोनू इमरोज के भाई अप्पू का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version