नयी दिल्ली। लॉड्र्स के मैदान पर चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की टीम ने लंच तक चार विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे। भारत को 35.1 ओवरों में 107 रन पर सिमेटने के बाद इंगलैंड की ओर से एलेस्टेयर कुक और जेनिंग्स ने ओपनिंग की थी। भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने जेजिंग्स को महज 11 रन पर आऊट कर इंगलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा ने खतरनाक दिखते नजर आ रहे कुक (21) को पवेलियन भेज कर इंगलैंड को दूसरा झटका दिया। इंगलैंड की टीम में शामिल किए गए नए खिलाड़ी ओली पोप ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन हार्दिक पांड्या की एक अच्छी गेंद पर वह पगबाधा आऊट हो गए। पोप ने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए। पहले टैस्ट में अच्छे टच में नजर आए इंगलैंड के कप्तान जो रूट का बल्ला दूसरे टैस्ट में अब तक खामोश है। जो रूट को 19 के स्कोर पर शमी ने पगबाधा आऊट कराया। इसके बाद जॉनी बैयरस्टो और जोस बटलर ने मिलकर इंगलैंड का स्कोर जरूर आगे बढ़ाया लेकिन तभी शमी एक बार फिर लौटे और बटलर को पगबाधा आऊट करवाया। बटलर ने 22 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
बैयरस्टो और क्रिस वोक्स ने इसके बाद मैदान के चारों ओर शॉट लगाने शुरू कर दिए। दोनों ने चाय तक 143 गेंदों में 99 रन की पार्टनरशिप कर ली थी। जॉनी बैयरस्टो जहां 124 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 79 रन बना चुके थे तो वहीं क्रिस वोक्स 101 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंगलैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर 261 रन बना लिए हैं। अब उसके पास 153 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हो गई है। इससे पहले भारतीय पारी महज 107 रन जोड़कर ऑल आऊट हो गई थी। मुरली विजय 0, लोकेश राहुल 8, चेतेश्वर पुजारा 1, कप्तान विराट कोहली 23, हार्दिक पांड्या 11, दिनेश कार्तिक 1, अजिंक्या रहाणे 18, कुलदीप यादव 0, रविचंद्रन अश्विन 29 और इशांत शर्मा 0 पर आउट हो गए। यह तो भला हो अश्विन का जिन्होंने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन की सर्वाधिक पारी खेली वरना भारत ने अपने छह बल्लेबाज तो 62 के स्कोर तक गंवा दिए थे। मोहम्मद शमी दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंडः एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
भारतः मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा