मुंबई को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर पूरे राज्य में हलचल मच गई है। खबर ये है कि , हाल ही में मुंबई पुलिस को एक अज्ञात फोन कॉल आया जिसमें उन्हें मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल (Mumbai Bomb Threat Call) मिले हैं। लिहाजा इस धमकी के बाद पुलिस ने इन सभी जगहों पर सुरक्षा इंतजामात को और बढ़ा दिए हैं।
इस बारे में बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि, मुंबई के तीन बड़े रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशन और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले पर बम रखे गए हैं।
वहीं मुंबई पुलिस को ये अज्ञात कॉल मिलने के बाद, रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस कर्मियों के साथ इन स्थानों पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। लेकिन इन जगहों पर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, फिलहाल वहां भारी पुलिस तैनाती की गई है।”
वहीं सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत उस नंबर पर संपर्क किया, जिससे कॉल किया गया था।लेकिन दूसरी बार फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अब मुझे परेशान मत करो और फोन काट दिया।उसके बाद से उस व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया। संदिग्ध ने फोन स्विच ऑफ कर दिया था। हालांकि इस मामलें में फिलहाल मुम्बई क्राइम ब्रांच की CIU यूनिट ने राजू कांगने और रमेश शिरसाठ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जा रही है।
आपको याद दिला दे कि, कुछ महिनों पहले देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। और मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक लावारिस स्कॉर्पियों मिली थी। जिनमें पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी और इस चिट्ठी में पूरे अबांनी परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई थी।
बाद में जब इस मामलें कई जांच की गई तो पता चला कि इस धमकी के पीछे मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे थे, जिन्होंने एक पुलिस अधिकारी के तौर पर खुद की काबिलियत दिखाने और अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए इस पूरे प्रकरण को अंजाम दिया था।