कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आज यानी मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे।
राजभवन सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि अधिकारी ने अपराह्न 2:00 बजे जगदीप धनखड़ से मिलने का वक्त मांगा है। यह मुलाकात तय कर दी गई है।
खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल बचाओ अभियान के तहत एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने मशाल जुलूस निकाला था। इसकी शुरुआत कोलकाता से की गई थी और 11 अगस्त तक पूरे राज्य में जारी रहेगा।
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म है और बंगाल में महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म, प्रताड़ना जैसे अपराध हो रहे हैं। राजनीतिक हिंसा को पुलिस के संरक्षण में बढ़ावा दिया जा रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर शुभेंदु अधिकारी आज 2:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। तब इस संबंध में शिकायत करेंगे।