रांची। कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेशी हुई। ईडी ने अदालत से अधिवक्ता राजीव कुमार को 14 दिनों के रिमांड देने की मांग की लेकिन अदालत ने आठ दिनों के रिमांड की मंजूरी दी। अधिवक्ता राजीव कुमार की शनिवार से रिमांड अवधि शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। राजीव कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से दस करोड़ रुपए की मांग की थी।