रांची । मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बच्चू यादव की गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। अदालत ने सुनवाई के बाद बच्चू यादव की 14 दिनों न्यायिक हिरासत अवधि बढा दी। मामले में अगली सुनवाई 14 दिनों के बाद होगी।
इससे पूर्व 11 अगस्त को रिमांड अवधि समाप्त होने पर बच्चू यादव को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने बच्चू यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इससे पहले बच्चू यादव को छह दिनों की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया था। ईडी की टीम ने बीते चार अगस्त को बच्चू यादव को रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के पहले बच्चू यादव को ईडी की टीम ने दो बार समन जारी किया था लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इसके बाद ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था। बच्चू यादव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के करीबी माने जाते है।