रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की अधिवक्ता के माध्यम से गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेशी हुई। अधिवक्ता ने पंकज मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने पंकज मिश्रा की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढा दी। अगली सुनवाई 14 दिनों के बाद होगी।
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन और गलत तरीके से पहाड़ों एवं राष्ट्रीय संपदा की लीज के आवंटन मामले में ईडी की ओर से 19 जुलाई को मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की ईडी के हिरासत में ही तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए 30 जुलाई को रिम्स में भर्ती किया गया था।