जमीन से संबंधित मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज बुलाया गया था। समन के मुताबिक 11 बजे उन्हें ईडी कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे हैं। वे अपने आवास से सीधा धुर्वा स्थित सचिवालय पहुंचे हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय को सीएमओ की ओर से चिट्ठी भेजी गयी है। चिट्ठी में क्या बातें लिखी हुई हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल याचिका दायर की है।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
तमाम कयासों के बीच ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। यहां सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी। एयरपोर्ट रोड भी पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। अब इन सभी को हटाया जा रहा है।
कानूनी सलाह लेने की कही थी बात
14 अगस्त को हाजिर होने के संबंध पर सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने ईड की ओर से भेजे गए नोटिस को गैर कानून बताते हुए कहा था कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं इसके बाद ही आगे का कोई कदम उठाएंगे। सीएम की ओर से भेजे गए पत्र मिलने के बाद ईड ने दूसरा समन जारी किया और 24 अगस्त यानी आज ईडी ऑफिस पहुंचने को कहा है।