लोहरदगा। जिले के केकरांग पिकेट में तैनात सीआरपीएफ 158 बटालियन के जवान 38 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीना ने सर्विस इंसास रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह केकरांग पिकेट में संतरी ड्यूटी में तैनात था।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि वह एक माह पहले ही 15 दिन की छुट्टी बिताकर गांव से लौटा था। मृतक जगदीश प्रसाद मीणा मूल रूप से राजस्थान के टोंक का निवासी था। बटालियन के कमांडेंट राहुल कुमार ने मृतक जवान को सलामी के साथ दी श्रद्धांजलि दी। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को रांची से एयरलिफ्ट कर राजस्थान भेजा गया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।