रांची। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग ने शनिवार को टैगोर हिल में फोटोग्राफी प्रैक्टिकल कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्यार्थियों को मोबाइल फोटोग्राफी संबंधित एवं मोबाइल की तकनीक का इस्तेमाल कर फोटो को किस प्रकार उत्कृष्ट बनाया जा सकता है की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रैक्टिकल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में इस्तेमाल होने वाले सात शॉट्स, लो एंगल, हाई एंगल सहित कैमरे की तकनीकी जानकारी देना था।
कार्यक्रम में प्रोफेसर संतोष कुमार सहित सेमेस्टर-2 के सौरभ सिंह, गुलशन कुमार, कुलेश्वर कुमार महतो सहित अन्य शामिल रहे।