अररिया। जोकीहाट प्रखंड सभागार में डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड में जाति आधारित गणना कार्य ससमय पूर्ण करने को लेकर चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी, प्रगणक एवं प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जाति आधारित गणना कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को गणना कार्य की अद्यतन जानकारी से अवगत कराया।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल एप इंस्टॉलेशन एवं डाटा इंट्री को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्देशित किया गया कि कैंप लगाकर, दो शिफ्ट में इंट्री का कार्य पूर्ण करें। प्रत्येक चार घंटे पर सुपरवाइजर को एंट्री रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित गणना अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version