बेगूसराय। समस्तीपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की सोमवार को आयोजित बैठक में बेगूसराय जिले के सलौना एवं श्रीकृष्ण सिंह नगर (गढ़पुरा) स्टेशन सहित अन्य मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया है। बैठक में गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा एवं प्रो. राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि नीरज नवीन उपस्थित थे।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने सलौना, गढ़पुरा, बरैपुरा, सोनमा स्टेशन के विकास का विषय उठाया तथा सलौना स्टेशन पर तीन मेल ट्रेन के ठहराव में आ रही बाधा को दूर करने का प्रस्ताव दिया। वहीं, भाजपा नेता नीरज नवीन ने 12523/24 ऐनजेपी एक्सप्रेस, 19601/02 उदयपुर एक्सप्रेस तथा 12407/08 अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए गढ़पुरा स्टेशन के एप्रोच सड़क तथा कुम्हारसों में अंडरपास निर्माण का प्रस्ताव दिया।

नीरज नवीन ने सलौना में आरक्षण काउंटर खुलने की अवधि बढ़ाने तथा कम से कम दो नए पैसेंजर या फास्ट पैसेंजर चलाने की मांग की। नीरज नवीन बखरी गोढ़ियारी ढ़ाला पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग का जबाव देते हुए सिनियर इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि ब्रिज के डीपीआर बनाने के लिए निविदा प्रकाशित कर दिया गया है। डीपीआर बनने के बाद निर्माण की प्रकिया शुरू की जाएगी।

सलौना स्टेशन पर मेल ट्रेन के ठहराव का जबाव देते हुए यातायात प्रबंधक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर जोन के वाणिज्य कार्यालय को ठहराव का समय तय करने का प्रस्ताव दिया गया है, जल्द ही ट्रेन ठहराव की बाधा दूर कर लिया जाएगा। डीआरयूसीसी के सचिव चन्द्रशेखर कुमार ने आरक्षण काउंटर खुलने के प्रतिदिन 180 से कम टिकट कटने की बाधा दूर करने का प्रयास करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने गोढ़ियारी ढ़ाला के समीप आरओबी निर्माण का प्रस्ताव दिया था। गोढ़ियारी ढ़ाला पर आरओबी निर्माण के लिए बखरी विकास क्लब ने आंदोलन चलाया था। बखरी की चिरपरिचित मांग को पूरा करने के पर भाजपा नेता संतोष साहु, पार्षद समीर श्रवण, कुन्दन कानू, सरोजनी भारती, बखरी विकास क्लब के अध्यक्ष डॉ. विशाल केसरी, सचिव कुन्दन पंडित एवं शिक्षक कौशल क्रांति ने रेल प्रशासन और केंद्र सरकार का अभिनंदन किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version