डाल्टेनगंज विधायक आलोक चौरसिया के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रबार को अपना फैसला सुनाया है कोर्ट ने केएन त्रिपाठी की याचिका को खारिज कर दिया. हाईकोर्ट ने मामले की पूरी सुनवाई के दौरान बहस एवं सबूतों की जांच के बाद पाया कि विधायक आलोक चौरसिया की जन्म तिथि 15 फरवरी 1988 है. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट ने पूर्व में सभी पक्षी को सुनवाई पूरी करने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रखा था.