रांची। मुख्यमंत्री मंईयां योजना पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार महाठग है। मंइयां योजना ठगी का नया संस्करण है। इसमें लोगों को एक बार फिर ठगने के लिए यह सरकार चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव से पूर्व जनता से वादा किया था कि सभी गरीब परिवार को प्रति वर्ष 72000 रुपया देगी। अगर हिसाब लगाया जाये, तो पांच वर्ष में यह राशि 3.60 लाख हो जाती है, जो आज तक गरीब जनता को नहीं मिली।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस सरकार ने आज तक गरीबों को एक रुपया भी नहीं दिया, वह अब अपने कार्यकाल के अंतिम समय में क्या देगी। वहीं उन्होंने बताया कि गरीब जनता चंद पैसे की उम्मीद में धान रोपनी छोड़ कर सरकारी दफ्तरों में लंबी लाइन लग कर फॉर्म खरीद रही है, वह भी उन्हें नसीब नहीं हो रहा। जनता से अपील करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ऐसी ठग सरकार से सतर्क रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version