पाकुड़। जमीन विवाद को लेकर महेशपुर थाना क्षेत्र के गायबथान में 18 जुलाई को एक विशेष समुदाय द्वारा मारपीट कर जमीन से बेदखल करने के मामले को लेकर रविवार को संताल परगना के तीन भाजपा विधायक आनंत ओझा, अमित मंडल, नारायण दास पहुचे। विधायकों ने पीड़ित परिवार का हालचाल जाना और घायल आदिवासी परिवार टुंडा हेंब्रम और रानी मुर्मू के इलाज के लिए पार्टी की ओर से एक-एक लाख का चेक सौंपा। राजमहल विधायक ने कहा कि आदिवासी की निजी जमीन, जिसे कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया है। वावजूद इसके विशेष समुदाय के द्वारा मारपीट कर जमीन से बेदखल कर दिया गया। यह घटना काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आगे भी सहायता की जायेगी। मौके पर प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला अध्यक्ष अमृत पाणेय, साहेब हांसदा, पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, साधन ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दो दिन के अंदर जमीन पर सीओ दिलायेंगे दखल
जमीन विवाद मामले को लेकर राजमहल बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जमीन दखल दिलाने को लेकर सीओ संजय कुमार सिन्हा से बात हुई है। सीओ ने बताया कि दो दिन के अंदर पीड़ित परिवार को जमीन पर प्रशासन की देखरेख में दखल दिलायी जायेगी। इधर, एक-एक लाख का चेक पाकर दोनों पीड़ित परिवार ने विधायकों के प्रति आभार जताया।