रांची: जहरीली शराब पीने से जैप के दो जवान समेत नौ लोगों की मौत हो गयी। वहीं तीन की स्थिति गंभीर है। मृतक जैप जवानों में योगेश क्षेत्री और महादेव मुर्मू शामिल हैं। इन दोनों के अलावा तीसरा जवान विक्रम राय गंभीर स्थिति में मेडिका में इलाजरत है। सभी की मौत शराब पीने के बाद हुई उल्टी, सांस फूलने और पेट दर्द से हुई। हालांकि जैप के अधिकारी और पुलिस इनकी मौत के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जहरीली शराब डोरंडा के नेपाली कॉलोनी से खरीदी गयी थी। शराब पीने के बाद सभी की स्थिति बिगड़ने लगी। इन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह, हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, अरगोड़ा इंस्पेक्टर रतिभान सिंह, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह समेत कई अधिकारी डोरंडा थाना पहुंचे। पुलिस को जानकारी मिली है कि डोरंडा की नेपाली कॉलोनी में सप्लाई की गयी जहरीली शराब नामकुम से भेजी गयी है, जो शराब माफिया प्रह्लाद सिंधिया की भट्टी से निकली थी। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पूरी घटना के पीछे डोरंडा और नामकुम थानेदार की लापरवाही को देखते हुए दोनों थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच सीआइडी कर रही है। सीआइडी के अफसरो की रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है। फिलहाल आरोपी इंद्रभान थापा, उमेश गुरूंग, और हवलदार गौतम थापा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर सभी शवों के पोस्टमार्टम के पहले मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया गया था। साथ ही एफएसएल टीम भी मामले में साक्ष्य एकत्र कर रिपोर्ट सौंपने की तौयारी में है।
शराब की होगी एफएसएल जांच
जैप जवान समेत अन्य मृतकों की उल्टी और जब्त शराब की मिलान के लिए एफएसएल जांच की जायेगी। इसके अलावा शराब सप्लायरों के सभी ठिकानों की छापेमारी की जायेगी। पुलिस को शराब सप्लायरों के कई ठिकानों की जानकारी मिली है, जहां पूरी रात पुलिस छापेमारी करती रही।
जैप बैरक पहुंचे डीआइजी
दो जवानों की मौत की जानकारी मिलने पर जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा बैरक पहुंचे। वहां पहुंचकर जैप के असिस्टेंट कमांडेंट बेंजामिन लिंडा समेत अन्य ने कई जानकारी दी। इसके बाद डोरंडा इंस्पेक्टर को पूरी घटना की एक जांच रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया।
ऐसे हुई जवानों की मौत
जैप जवान योगेश क्षेत्री को शाम के छह बजे अचानक उल्टी और पेट दर्द शुरू हुई। इस दौरान उसे रिम्स ले जाया गया, जहां रात के आठ बजे उसकी मौत हो गयी। इधर महादेव मुर्मू सोमवार की रात आठ बजे अपने बैरक में था। इस बीच अचानक सांस फूलने लगी। पेट में दर्द हुआ। इस दौरान वहां मौजूद जवान और अधिकारी उसे सदर अस्पताल ले गये। दवा और इंजेक्शन देने के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गयी। रात के 11 बजे वह सो गया। सुबह चार बजे जब जवान उसे उठाने गये, तो वह मृत पड़ा था।
सीएमओ ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शराब से होनेवाली मौत की जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। उत्पाद और पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है।
ये हैं गंभीर
जैप जवान विक्रम राय मेडिका में भर्ती, डोरंडा का छोटे उर्फ सोनू गंभीर स्थिति में गुरुनानक अस्पताल में भर्ती है। सुखदेव नगर इरगू टोली निवासी संतोष सिंह के अलावा अलग-अलग अस्पतालों में लोगों के भर्ती किये जाने की खबर है।
इनकी भी हुई मौत
डोरंडा ग्वालाटोली निवासी फन्नी गद्दी (28 वर्ष), कलालटोली निवासी नदीम अंसारी समेत अन्य की भी मौत शराब पीने की वजह से बतायी जा रही है।
258 बोतल नकली शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, जैप जवान से भी पूछताछ
डोरंडा पुलिस ने 258 बोतल शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। इसमें बीस पेटी में रखी 240 बोतल शराब को जैप जवान गौतम गुरुंग के घर से बरामद किया गया है। गौतम का भाई शराब बेचने का धंधा करता था। वहीं किराना दुकान चलानेवाले इंद्रभान थापा और उसके बेटे रोहित थापा को शराब की 18 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में जैप जवान गौतम गुरुंग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को इंद्रभान ने बताया है कि उसे पह्लाद सिंधिया के बेटे तरुण दास ने शराब की सप्लाई की थी।