जमशेदपुर। जिले के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री इलाके में रबर के ढेर में आग लग गयी। जिसकी वजह से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार घटना बर्मा माइंस थाना क्षेत्र की है। जहां अचानक रबड़ के अवशेष के ढेर में आग लग गयी।
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया: आग की भयावहता से आस-पास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
मामले में बर्मा माइंस थाना प्रभारी रामयश प्रसाद ने बताया कि रबड़ और अन्य सामान का अवशेष था जिसमें आग लगी. आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।