रांची। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बुधवार को एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम में रांची पहुंचे। अनुच्छेद 370 और 35 ए पर आयोजित एक कार्यक्रम को में छात्रों और बुद्धिजीवियों की भारी मौजूदगी के बीच कानून मंत्री तथ्यात्मक रूप से मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले से सबको अवगत करा रहे थे। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया है। कानून मंत्री ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त करने के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के साहसिक फैसले की धमक पूरी दुनिया महसूस कर रही है। हर तरफ भारत के रुख की प्रशंसा हो रही है। पाकिस्तान को विश्व पटल पर मुंह की खानी पड़ी है।
Previous Articleवर्ष 2022 तक पावर हब बनेगा झारखंड: रघुवर
Next Article दुमका में बांस कारीगर मेला शुरू
Related Posts
Add A Comment