चीन (China) के सिचुआन प्रांत के लक्सियन काउंटी (Luxian County of Sichuan Province) में गुरुवार को एक भीषण भूकंप आया। जो 6.0 तीव्रता के आया। मिली खबर के मुताबिक, भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी तक 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भूकंप प्रशासन ने राहत बचाव कार्य के लिए एक टास्ट फोर्स टीम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आग और बचाव ब्रिगेड के कुल 890 कमांडरों और वॉलेंटियर्स को मदद के लिए तैनात कर दिया गया है। जबकि दूसरी तरफ प्रशासन ने 4,600 बचाव दल स्टैंडबाय को भी तैनात किया हुआ है। इस घटना में कुल 737 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिसमें से 72 घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
लोकल रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप प्रभावित जियामिंग टाउनशिप के रास्ते में भूकंप के केंद्र में दीवारें और मकान गिरे हुए हैं। शहर के ज्यादातर घरों में बिजली ठप है। भारी बारिश के बीच बचावकर्मी घर-घर जाकर क्षतिग्रस्त घरों में लोगों की तलाश कर रहे हैं। जिन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार सुबह तक 7 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें दूसरी जगह पर भेज दिया गया है। इलाके में इस भूकंप के चलते कुछ दूरसंचार बेस स्टेशन और केबल तारों को भी काफी भारी नुकसान हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कई स्टेशनों को बंद कर दिया है। जिसमें लुझोउ हाई-स्पीड रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। कोयला खदानों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।