रांची | केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की मौजूदगी में आजसू पार्टी की जनसंग्रह, धनसंग्रह अभियान के तहत बैठक गीतांजलि बैंक्वेट हॉल बोरिया में हुई।
बैठक के दौरान जनसंग्रह, धनसंग्रह अभियान की , समीक्षा तथा सदस्यता अभियान को और गति देने के साथ साथ सोशल मीडिया को चुस्त दुरुस्त करने पर चर्चा की गई। इसके अलावा आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया, जिसमें इसी वर्ष होने वालामहाधिवेशन मुख्य रूप से शामिल है। वहीं कल यानि 9 सितंबर को हरमू, रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी का महिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।