आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। जिले में अनूसूचित जनजाति, अनूसूचित जाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत राशि उपलब्ध कराये जाने के विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति दे दी गयी। यह स्वीकृति जिला स्तरीय समिति ने दी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता के तहत जिले में कुल 410 आवेदन मिले थे, जिसके लिए 16 लाख 87 हजार की सहायता राशि की स्वीकृति दी गयी। इसमें अनुसूचित जाति के 91 आवेदनों के लिए 2 लाख 80 हजार, अनुसूचित जनजाति के 107 आवेदनों के लिए 4 लाख 53 हजार, पिछड़ा वर्ग के 212 आवेदनों के लिए 9 लाख 54 हजार की सहायता राशि दी गयी। राशि स्वीकृति करने को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक बुलायी। बैठक में स्वास्थ्य सहायता से संबंधित आवेदनों पर विचार किया गया। विचार-विमर्श के बाद 410 आवेदनों को अंतिम रूप से सहमति प्रदान की गयी।
बैठक में रहे मौजूद
समाहरणालय ब्लॉक ए में हुई बैठक में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक हटिया नवीन जयसवाल, विधायक कांके समरी लाल, विधायक मांडर शिल्पी नेहा तिर्की, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, सांसद, विधायक प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त विशाल सागर, आइटीडीए निदेशक सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।