बेगूसराय। बेगूसराय के खातोपुर में मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। विरोध में सड़क पर उतरने वाले लोगों को रात में बलपूर्वक उठाया जा रहा है। उन्होंने घटना के लिए दोषी लाखो सहायक थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर डाली। कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला प्रशासन आईएनडीआईए गठबंधन का टूल किट बनकर काम कर रहा है।

धरना को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि यह लोग बिहार में भी बंगाल मॉडल लागू करना चाहते हैं। जिस तरह से ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के विरुद्ध काम किया है। उसी तरह बिहार में प्रयोग हो रहा है। आखिर शिवलिंग तोड़े जाने के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ने तक प्रशासन चुप क्यों रहा। आरोपित की जगह निर्दोष राहगीरों को पकड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिव मूर्ति क्षतिग्रस्त मामले में मुख्य आरोपित जावेद है जिसके पीछे बहुत बड़ा गैंग काम कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम एवं संचालन जिला महामंत्री कुंदन भारती ने किया। इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ों प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version