बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिला में स्थित पावन गंगा तट सिमरिया धाम में 18 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवम्बर तक चलने वाले सिमरिया कुंभ-सह-राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी संत समाज ने भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।

आज सिमरिया सिद्धाश्रम के प्रांगण में स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में अखिल भारतीय सर्वमंगला केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुंभ के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुंभ के अवसर पर आध्यात्मिक धरातल पर सांस्कृतिक चेतना एवं वैश्विक शांति के लिए अपनाए जाने वाले कार्यक्रमों को भव्यता पूर्वक सजाकर मूर्त रुप दिया जाय।

इसके साथ ही साथ कुंभ महापर्व के आयोजन को लेकर आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में कुंभ पुर्नजागरण को अधिक से अधिक सुसज्जित ढंग से संपन्न कराया जाए। जिससे बिहार का यह एकलौता कुंभ पर्व विश्व मानस पटल पर आकर्षण का केंद्र हो। इस दौरान परिक्रमा और पवित्र स्नान निश्चित तिथि को संपन्न हो, इस पर भी गहन चिंतन हुई।

इस अवसर पर रवीन्द्र ब्रह्मचारी, समिति के महासचिव राजकिशोर सिंह, सचिव दिनेश सिंह, घनश्याम झा, नवीन सिंह, समिति के अध्यक्ष उषा रानी, मीडिया प्रभारी नीलमणि, प्रो. प्रेम कुमार झा, सुशील चौधरी, राजीव कुमार, सत्यानंद, विनय झा, निपेन्द्र सिंह, मंजू देवी, अरविंद चौधरी, राम झा एवं श्याम झा सहित अन्य उपस्थित थे।

दूसरी ओर सिमरिया धाम में खालसा जनसेवा समिति के कार्यसमिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में साधु-संतों ने जिला प्रशासन से पांच अक्टूबर तक जमीन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 18 अक्टूबर तक कल्पवासियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। जिससे साधु-संत और कल्पवासियों को खालसा एवं पर्ण कुटीर लगाने में किसी परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।

वही, सिमरिया गंगा तट पर बिहार सरकार के द्वारा कल्पवासियों की सुविधाओं को लेकर किए जा रहे कल्पवास क्षेत्र का विकास, स्थाई सीढ़ी घाट एवं धर्मशाला निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर साधु-संतों ने खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन को बधाई दिया है। इन लोगों ने उम्मीद जताई है कि समय से पूर्व बिहार सरकार कार्य पूरा कर देगी।

कुंभ में सहयोग के सवाल पर सभी साधु-संतों ने खालसा जनसेवा समिति के अध्यक्ष ख्खड़ बाबा खालसा के महंत विष्णुदेवाचार्य को अधिकृत किया है। संतों ने कहा कि सर्वमंगला सिद्धाश्रम एवं कुंभ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा अगर सहयोग मांगा जाएगा, तो हम सभी साधु-संत सहयोग करेंगे। बैठक में महामंडलेश्वर अवध किशोर दास, सचिव वैष्णव दास रामायणी, श्याम दास, ललित दास एवं मिथिलेश दास उर्फ बौआ हनुमान सहित अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version