लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद रविवार को पार्टी की झारखंड इकाई के पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की। मायावती ने लोकसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि गठबंधन के भरोसे न रहें। अपने पैरों पर खुद खड़े होने की जरूरत है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में पार्टी संगठन की मजबूती और हर स्तर पर जनाधार को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन आदि को लेकर भी चर्चा की गई। मायावती ने कहा कि झारखंड आदिवासी बाहुल्य राज्य है और यहां कर्मठ, ईमानदार एवं मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version