रांची। ग्राम पंचायतों को डिजिटल करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर एवं पंचायती राज विभाग के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की उपस्थिति में अधिकारियों ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया।

विभागीय मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि एमओयू के बाद ग्रामीणों को पंचायत भवन में ही डिजिटल केंद्र के माध्यम से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण- पत्र, आम प्रमाण पत्र इत्यादि बनाया जा सकेगा। साथ ही बैंक कॉरेस्पॉन्डेंट के माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं जाएंगी। इन ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित होगा।इसके माध्यम से सारे डिजिटल कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे। ग्रामीणों को इन कार्यों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। उनका सारा कार्य ग्राम पंचायत से ही संभव हो पायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version