रांची। झारखंड के डुमरी में पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव में बेबी देवी जीत गयी हैं। उन्होंने आसजू नेता और एनडीए की उम्मीदवार यशोदा देवी को मात दी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, ‘आज डुमरी उपचुनाव की प्रचंड जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनेक-अनेक धन्यवाद, आभार और जोहार। डुमरी की यह प्रचंड जीत आगाज है 2024 का। जनता ने ठान लिया है कि झारखंड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं। यहां सिर्फ और सिर्फ झारखंडियों की सरकार चलेगी। भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखंड से सूपड़ा साफ होना तय है।’
सीएम ने आगे लिखा, ‘आज डुमरी उपचुनाव में झामुमो (गठबंधन) प्रत्याशी स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी आदरणीय भाभी मां श्रीमती बेबी देवी जी को अपना स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को मैं पुन: अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार करता हूं। स्व टाइगर जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेगी यह झारखंडी सरकार। हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे! स्व टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहें! जय झारखंड!’
यह आगाज है 2024 का, डुमरी में जीत से जोश में सीएम हेमंत सोरेन, ‘टाइगर’ को भी किया याद
Related Posts
Add A Comment