पटना। बिहार के बांका में बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में गुरुवार दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूबकर एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत हो गई। इनमें बभनगामा निवासी संजय मंडल की बेटी किरण कुमारी (11), वकील मंडल की बेटी जूही और ज्योति कुमारी हैं।

बभनगामा गांव निवासी संजय मंडल और वकील मंडल की बेटी घर के पास तालाब में नहा रही थी। इसी दौरान एक बच्ची डूबने लगी। जब दूसरी बच्ची उसे बचाने के गई तो वह भी डूबने लगी। यह देख तीसरी बच्ची भी तालाब में उतरी लेकिन तीनों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तीनों को तालाब से निकालकर बाराहाट पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चियों के घर में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version