रांची। जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर तीखे हमले किये। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की खबर पर उन्होंने कहा कि कल का दिन महत्वपूर्ण रहा। कल न्यायालय ने बीजेपी पर सर्जिकल स्ट्राइक की और यह सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी के असली चेहरे को उजागर करनेवाला है। कहा कि विभिन्न छापों के माध्यम से तत्कालीन और वर्तमान वित्त मंत्री कॉरपोरेट घरानों से किस प्रकार, पैसे का दोहन करती थीं और यह पैसा बीजेपी के अकाउंट में ट्रांसफर होता था, इसकी जांच होनी ही चाहिए।
सुप्रियो ने कहा कि झारखंड में चुनाव आनेवाला है। 15 दिन में प्रधानमंत्री दोबारा झारखंड आ रहे हैं। एक साथ चार-चार मुख्यमंत्री आ जा रहे हैं। कौन कब आ रहा है पता नहीं चल रहा है। कोई नुक्कड़ सभा कर रहा है, तो कोई अनाउंसमेंट कर रहा है। इस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं। कहा कि हरियाणा में भी चुनाव है, लेकिन वहां बीजेपी के इतने नेता नहीं जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोई नहीं जा रहा है। यहां आकर बीजेपी बस घुसपैठ घुसपैठ कह रही है। कहा कि बीजेपी के लोग यहां पर इतना घुसपैठ कर रहे हैं कि अब बीजेपी के लोगों को यहां पर रोक लगानी पड़ेगी। जनता तो इन पर विधानसभआ चुनाव में, नवंबर-दिसंबर में रोक लगा देगी। कहा कि जिस वित्त मंत्री के खिलाफ नामजद एफआइआर हो और वह 24 घंटा से वित्त मंत्री बनी रहें, ऐसी पार्टी के लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं। बीजेपी का नाम है भ्रष्ट जनों की पार्टी।
जेएमएम नेता ने आगे कहा कि अपना-अपना राज्य छोड़ कर कौन-कौन मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं, पता नहीं चल रहा है। कहा कि झारखंड में बीजेपी के लोग मेनिफेस्टो कई फेज में जारी करेंगे। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था। सुप्रियो ने सवाल किया कि ऐसी कौन सी सियासी पार्टी है, जो तीन बार में घोषणा पत्र जारी करती है। कहा कि जो जनसैलाब झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ चला है, इसे देख कर ये लोग डर रहे हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।
सुप्रियो ने कहा, निर्मला सीतारमण जिस परिवार से आती हैं, वह परिवार कहता है कि एक महिला को वित्त मंत्री बना कर डराया जा रहा है। बीजेपी का सारा खेल एक्सपोज हो चुका है। अब जल्द से जल्द प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष को भी बर्खास्त कर देना चाहिए। जनता बीजेपी को साफ करने पर विचार कर रही है। जनता पूरे देश से बीजेपी को साफ कर देगी। जम्मू कश्मीर और हरियाणा का रिजल्ट आयेगा तो बीजेपी कहीं पर भी दहाई की संख्या का आंकड़ा भी नहीं पार कर पायेगी।