रामगढ़। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में नदी में नहाने के दौरान एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसरा है। रामगढ़ गश्ती पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार सिरका कहुआ बेड़ा ऊपर टोला में अनिल प्रजापति की पुत्री सिमरन (10 वर्ष) और संध्या (8 वर्ष) तथा बबलू प्रजापति की पुत्री छाया (15 वर्ष) गांव से सटे दामोदर नदी में नहाने गयी थीं। नहाने के दौरान एक लड़की नदी में डूबने लगी, उसने शोर मचाया तो दोनों बहनें उसे बचाने वहां पहुंचीं, लेकिन वे भी भंवर में फंस गईं और देखते ही देखते तीनों लड़कियां नदी में डूब गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version