गोड्डा। गोड्डा के ग्राम माल मंडरो में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शहीद राजबीर सिंह और हरदेव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से इन्हें शहीद का पूर्ण दर्जा दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित मंईयां सम्मान योजना सहित विभिन्न योजना की जानकारी भी दी।

मौके पर प्रखंड के साक्षरता कर्मियों, प्रेरक और तेजस्विनी कर्मियों ने मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा। जिस पर मंत्री ने कहा कि सरकार के सामने बातों को रखा जायेगा, ताकि पुन: इस योजनाओं को चलाया जा सके। मंत्री सह विधायक दीपिका पांडे सिंह रूंजी गांव भी गयीं। वहां उत्पाद सिपाही की दौड़ में शामिल होने के बाद मृत प्रदीप कुमार साह के घर पर जाकर उसके परिजनों से मिलीं। मंत्री ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version