गिरिडीह । गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार काे इनामी नक्सली को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को उसके गांव लेढवाटांड से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय दस लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो का बेहद करीबी है। रामदयाल महतो ठेकेदारों से लेवी वसूलने समेत नक्सली संगठन के दस्ते के पास नगदी व हथियारों की आपूर्ति के लिए लक्ष्मण राय पर ही भरोसा करता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version