रांची। जदयू में शामिल होने के बाद पहली बार सरयू राय ने खुल कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह तो जिस सीट से फिलहाल विधायक हैं, यानि जमशेदपुर पूर्वी से ही तैयारी कर रहे हैं। वहां के लोगों की समस्याओं को सुन कर उसका समाधान करने में जुटे हैं। इसलिए मैं तो उसी सीट से दावेदार हूं। हालाँकि उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर क्या निर्णय होता है, तब तक कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से भले ही अलग हैं, लेकिन उनकी विचारधारा आज भी वही है।

रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सरयू राय ने बदली थी अपनी सीट
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कई बार जमशेदपुर पूर्वी सीट पर जीतते रहे थे और सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव जीत कर रघुवर कैबिनेट में मंत्री बने थे। 2019 के चुनाव में जब बीजेपी ने सरयू राय की टिकट काट दी, तब सरयू ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ ही चुनाव लड़ा और रघुवर दास को चुनाव में हरा दिया। सरयू राय के जदयू में शामिल होने के बाद माना यह जा रहा था कि सरयू राय फिर से अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने यह बयान देकर कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version