रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बयान में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ये आरएसएस के लोग चूहे की तरह हमारे अंदर घुस कर तोड़ने का काम करते हैं। जब हमारे एक नेता हमारी पार्टी में थे, तो वह 1932 की मांग करते थे, स्थानीयता की बात करते थे, लेकिन भगवा होते ही उनकी भाषा भी बदल गयी है।
मुख्यमंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयास से ही आज भारत गुलामी की मानसिकता को तोड़ कर विश्व पटल पर अपनी पहचान बढ़ा रहा है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण अपने पूर्वजों, वंशजों और आदिवासी समाज की अस्मिता को खतरे में डाल रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठिये इन्हें राज्य के अंदर दिख नहीं रहे।