रांची। नगर विकास सचिव सुनील कुमार ने राजधानी रांची से खुलने वाली इंटरसिटी बसों के लिये बने बस टर्मिनल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश निगम के अधिकारियों को दिया है। सचिव ने स्पष्ट कहा कि इटकी रोड स्थित बस टर्मिनल और धुर्वा बस टर्मिनल में बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराय जायी ताकि रोजाना आने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। सचिव ने अन्य शहरों में भी इंटरसिटी बसों के लिए बस टर्मिनल निर्माण की योजना लेने को कहा है। कई माध्यमों से सरकार के समक्ष यह बात सामने आ रही थी कि इटकी व धुर्वा बस स्टैंड में नागरिक सुविधा की कमी है।

इन दोनों बस स्टैंड से प्रतिदिन सैंकड़ों बसें झारखंड के विभिन्न जिलों जैसे चतरा, डालटेनगंज, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, पटना बिहार-छत्तीसगढ़ इत्यादि के लिए खुलती है। ऐसे में प्रतिदिन हजारों यात्रि इन बस पड़ाव में आते हैं। जबकि, स्थिति यह है कि दोनों बस स्टैंड में बेहतर आधारभूत संरचना नहीं है। बेहतर शेड-शौचालय नहीं है। गंदगी पसरा रहता है। ऐसे में इन दोनों बस टर्मिनल को प्राथमिकता से दुरूस्त किया जायेगा। सचिव ने इसके अलावा रांची शहरी के स्ट्रीट लाइट हर क्षेत्र में जले यह सुनिश्चित करने को कहा है, अगर खराब है तो तुरंत बदलें और जहां लाइट नही है वहां लाइट लगाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version